कई बार आपके सामने ऐसी स्थिति आ जाती है जिसकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होती है। खासतौर पर जब बात हो आपके दांपत्‍य जीवन की।

क्‍या आप कभी कल्‍पना कर सकते हैं कि कोई महिला अपने पति के शुक्राणुओं से एलर्जी का शिकार हो सकती है, जिसके चलते महिला के दांपत्य जीवन पर खतरा मंडराने लगता है?

जी हां, आप पढ़कर चौंक गए होंगे? लेकिन हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। एक महिला को हाल ही में पता चला कि उसको होने वाली एलर्जी का कारण उसके पति के स्‍पर्म है।

हाल ही में 35 वर्षीय क्‍लारा की शादी जेफ से हुई है। दरअसल, क्लारा प्लाज्मा हाइपरसेंसीटिविटी की शिकार हैं।

इस कारण से क्‍लारा को अपने पति जेफ के वीर्य में पाए जाने वाला प्रोटीन परेशान करता है। इतना ही नहीं, कंडोम का इस्तेमाल करने पर भी क्‍लारा को इस एलर्जी से मुक्ति नहीं मिलती।

क्लारा बताती हैं कि सेक्‍स संबंध बनाने के बाद उनके जननांग पर तेज जलन होती है और सूजन के साथ लाल चकत्ते पड़ जाते हैं।

क्‍लारा ने शुरूआत में समझा कि वह किसी गुप्त रोग की चपेट में आ गई हैं। लेकिन जांच के बाद पता चला कि उन्हें अपने पति के सीमन से एलर्जी है।

एलर्जी से परेशान क्‍लारा फिलहाल ट्रीटमेंट ले रही है और इससे उन्‍हें आराम भी है। गौरतलब है कि अकेले अमेरिका में तकरीबन चालीस हजार महिलाएं सेमीनल प्लाज्मा हाइपरसेंसीटिविटी की शिकार हैं।

अब कभी आपको सेक्‍स के बाद एलर्जी की शिकायत हो तो उसे हल्‍के में ना लें बल्कि डॉक्‍टर को तुरंत दिखाएं।